कसावा नाम शायद (Cassava in Hindi) आपने पहली बार सुना हो, लेकिन शायद इसे खाया बहुत बार हो। जी हां, हमारे खाद्य पदार्थों में कई ऐसी चीजें हैं, जिसके नाम से हम अनजान होते हैं। लेकिन उसका स्वाद हमें काफी ज्यादा पसंद होता है। ऐसे ही खाद्य पदार्थों में कसावा का नाम भी शामिल है। कसावा स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद है।
You may have heard the name Cassava for the first time, but you may have eaten it many times. Yes, there are many such things in our food items, whose names we are unaware of. But we like its taste very much. The name of cassava is also included in such foods. Cassava is very beneficial for health as well as taste.
#cassavaplant #cassavakyahai #cassavakefayde